शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर पक्की सड़कों पर डबल केजव्हील ट्रैक्टर चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद कुछ किसान नियमों की अनदेखी करते हुए इन भारी ट्रैक्टरों का उपयोग कर रहे हैं। गुरुवार को सरिया तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू ने कार्रवाई करते हुए ग्राम सांकरा में एक डबल केजव्हील ट्रैक्टर को जब्त कर चालान की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सांकरा के किसान और ट्रैक्टर मालिक चिंतामणि प्रधान द्वारा ट्रैक्टर के पहियों में लोहे की पट्टी लगाए बिना डबल केजव्हील लगाकर पक्की सड़क पर चलाया जा रहा था। सूचना मिलने पर तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर स्थानीय सरपंच और पंचायत सचिव के सुपुर्द कर दिया गया।
बता दें की जिला प्रशासन ने करीब एक माह पहले ही इस तरह के ट्रैक्टरों के उपयोग पर सख्त रोक लगाई थी। पंचायत पदाधिकारियों की बैठक लेकर गाँवों में मुनादी भी कराई गई थी कि खेतों तक पहुंचने के लिए पक्की सड़कों पर इस तरह के भारी ट्रैक्टरों का उपयोग न किया जाए, ताकि सड़कों को नुकसान से बचाया जा सके।
सप्ताहभर में दूसरी बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि इस सप्ताह की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले ग्राम मानिकपुर बड़े में भी एक डबल केजव्हील ट्रैक्टर जब्त किया गया था। लगातार की जा रही इन कार्रवाइयों से साफ संदेश जा रहा है कि प्रशासन सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे और सरकारी संपत्ति की हानि रोकी जा सके।
Tags : #SarangarhNews #SariaUpdate #KejWheelBan #RoadSafety #ChhattisgarhNews #RJ24News #CollectorAction #TractorBan #डबल_केजव्हील_ट्रैक्टर