अवैध गांजा तस्करी पर डोंगरीपाली पुलिस की सटीक कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// गांजा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में डोंगरीपाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम बिरनीपाली बेरियर के पास एक बस में सवार तीन संदिग्धों को पकड़कर उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे के निर्देशन में, उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में और थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

बस में छुपा रखा था गांजा

मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम बिरनीपाली बेरियर के पास घेराबंदी कर महाराजा बस को रोका। बस में सवार तीन संदिग्धों की तलाशी ली गई, जिसमें एक नीले बैग में छिपाकर रखा गया 10 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। कुल वजन 10 किलो 400 ग्राम निकला। साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। कुल जब्ती की कीमत लगभग 1.06 लाख रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

  1. धीरज (24 वर्ष), निवासी हस्सनपुर, जिला मेवात, हरियाणा
  2. पुष्पेश इंदौरा (31 वर्ष), निवासी हरचन्दपुर, जिला अलवर, राजस्थान
  3. शिवा कुमार (31 वर्ष), निवासी हरचन्दपुर, जिला अलवर, राजस्थान

इन सभी के खिलाफ थाना डोंगरीपाली में अपराध क्रमांक 26/2025 धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम का अहम योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे, सउनि कुंवर टोप्पो, प्र.आर. चंद्रपाल दास, रामदयाल लकड़ा, आरक्षक चक्रधर सिदार, अरविंद सिदार, रविंद्र डनसेना, सुदर्शन राणा, ओम प्रकाश सिंह, किरण यादव सहित पूरे पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

NDPS एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई जारी

डोंगरीपाली पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि जिले में नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इसी तरह अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


टैग्स:
#गांजातस्करी #डोंगरीपालीपुलिस #NDPSAct #छत्तीसगढ़क्राइम #DrugBust #सारंगढ़बिलाईगढ़ #CrimeNews #BreakingNews #PoliceAction

Scroll to Top