शेयर करें...
सरगांव // राज्य शासन के निर्देश पर 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे “साफ-सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के तहत नगर पंचायत सरगांव में स्वच्छता की अलख जगाई गई। अभियान की शुरुआत 1 जुलाई को नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू व पार्षदों द्वारा हरि झंडी दिखाकर की गई।
नगर पंचायत कार्यालय परिसर स्थित पुष्प वाटिका (गार्डन) में अभियान की पहली कड़ी चलाई गई, जहां अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रमदान करते हुए परिसर को स्वच्छ किया। 2 जुलाई को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों ने हाथ धोने, विद्यालय परिसर की सफाई और स्वच्छता के महत्व पर गतिविधियों में भाग लिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष परमानंद साहू ने बच्चों को स्वच्छता से जुड़े विषयों जैसे स्वच्छ हाथ, स्वच्छ घर, स्वच्छ मोहल्ला, शौचालय, नाली, सड़क और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं, एक आदत होनी चाहिए।”
कार्यक्रम में नगर सरगांव को स्वच्छ शहर बनाने के उद्देश्य से आमजन से भी जुड़ने की अपील की गई। नागरिकों को अपने स्तर पर स्वच्छता में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।
इस अभियान में नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं स्वच्छता दीदी की समूह मौजूद रहीं।