शेयर करें...
बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पथरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम साकेत मे धरमलाल कौशिक के अनुशंसा पर हायर सेकंडरी स्कूल मे 6 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराए जाने स्वीकृत राशि 40 लाख रुपये का भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि बहुत दिनों की मांग के बाद अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति प्राप्त हुआ है स्कूल के बच्चों को शुभकामनाएं देता हू कक्ष के निर्माण होने से बच्चों को सुविधा होगी साथ ही साकेत मे कृषि विषय को लेकर विशेष रूप से पढ़ाई प्रारम्भ करने प्रस्ताव भेजा गया है बच्चों के तरफ से कौशिक का अभिवादन किया गया कौशिक ने डॉ रमन सिंह के द्वारा बेटियों के आगे पढ़ने के लिए विभिन्न योजना लाए जिसका लाभ आज यहां उपस्थित बच्चों की संख्या बता रही है बालक से ज्यादा आज बालिका पढ़ने स्कूल जा रही है बालिका के आगे बढ़ाने के लिए डॉ रमन सिंह निःशुल्क पढ़ाई ,ड्रेस वितरण, सायकल वितरण, छात्रावास की व्यवस्था, छात्रवृत्ति वितरण सहित कई योजना का क्रियान्वन किया गया ,

बदरा ठा मे माँ महामाया मंदिर के भवन का भूमिपूजन कर आशिर्वाद लिए साथ ही 5 लाख रुपये भवन निर्माण के लिए घोषणा किए
इस अवसर पर पथरिया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रिंकू ठाकुर , जनपद सदस्य प्रतिनिधि रूपेश मरकाम , संजीव नेताम , कामता साहू , भेकचंद साहू ग्राम सकेत, बदरा ठा के सरपंच ,पंच स्कूल के प्राचार्य समस्त स्टाफ छात्र छात्रा सभी वरिष्ट कार्यकर्ता ग्रामीण ज़न बढ़ी संख्या मे उपस्थित रहे

You must be logged in to post a comment.