DGP ने सभी आईजी और एसपी को जारी किया पत्र, पुलिस कर्मी और अधिकारियों को कंट्रोल में रखने दिए निर्देश, पुलिसकर्मियों द्वारा लोगो से मारपीट करने पर होगी निलंबन और एफआरआई दर्ज

शेयर करें...

रायपुर/ राजधानी के उरला थाना अंतर्गत टीआई द्वारा बीच राह में मां के सामने लड़के की पिटाई की घटना से सीएम भुपेश बघेल खासे नाराज थे और उन्होंने इस घटना को अमानवीय करार दिया था. जिसके बाद उक्त टी आई को लाइन अटेच कर दिया गया था वही इस घटना से छत्तीसगढ़ प्रदेश के पुलिस की किरकिरी पूरे देश मे हुई थी,


मुख्यमंत्री के नाराजगी के बाद आज डीजीपी डी. एम अवस्थी ने इस मामले में सख्त फैसला लेते हुए सभी आईजी और एसपी को एक पत्र जारी किया है जिसमे उन्होंने निर्देश दिया है कि पुलिसकर्मी और अधिकारियों को सख्त कड़ाई में रखे यदि कोई भी पुलिसकर्मी व अधिकारी किसी आमजन से दुर्व्यवहार करता है या मारपीट करता है तो उसे ना सिर्फ तत्काल सस्पेंड किया जायेगा, बल्कि FIR दर्ज किया जायेगा.

डीजीपी अवस्थी ने इस बाबत पत्र जारी कर साफ नसीहत दी है कि पहले भी इस बात का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया गया था कि वो आम लोगों के साथ सम्मान व सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें, लेकिन हाल में कुछ घटनाएं ऐसी आयी है, जिसमें पुलिसकर्मी आमलोगों के साथ दुर्व्यवहार करते व मारपीट करते देखे गये हैं, जिससे पुलिस की छवि खराब हुई है

डीजीपी ने सभी आईजी और एसपी को आदेश दिया है कि हाल में घटित इस प्रकार के प्रकरणों पर विभागीय जांच बैठाकर तत्काल कड़ी कार्रवाई करें.

Scroll to Top