शेयर करें...
सारंगढ़–बिलाईगढ़// बरमकेला विकासखंड के ग्राम विश्वासपुर स्थित राधामाधव मंदिर एवं आश्रम परिसर में इस बार की गुरु पूर्णिमा श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर हो गई। पूरा परिसर भक्तों की भीड़ और भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियों से गूंजता रहा।
चरण पूजन और गुरु दीक्षा का विशेष आयोजन
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरिनाम भिक्षुक गुरु नरसिंह दाश जी महाराज की चरण पूजन कर सैकड़ों शिष्यों ने उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर कई श्रद्धालुओं ने गुरु दीक्षा लेकर नए शिष्य बनने का सौभाग्य भी पाया। गुरुजी के सान्निध्य ने पूरे माहौल को शांति और ऊर्जा से भर दिया।
प्रभु श्रीराधाकृष्ण का अभिषेक और भव्य श्रृंगार
सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्र होने लगे। पुजारी गंगा जी ने भगवान श्रीराधाकृष्ण, चैतन्य महाप्रभु और नित्यानंद महाप्रभु का विधिवत अभिषेक किया, उन्हें नवीन वस्त्र पहनाए गए और सुगंधित फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद सत्संग, हरिनाम संकीर्तन और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
गुरु-शिष्य परंपरा का जीवंत उत्सव
गुरु पूर्णिमा केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि गुरु-शिष्य परंपरा की जीवंत अभिव्यक्ति है। इस दिन शिष्य अपने गुरु को श्रद्धा, प्रेम और सेवा के साथ स्मरण कर उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाई जाने वाली इस परंपरा का उद्देश्य केवल आध्यात्मिक मार्गदर्शन ही नहीं, जीवन मूल्यों की स्थापना भी है।
इस भव्य आयोजन में मंदिर समिति अध्यक्ष रघुनाथ पटेल, जिला पंचायत सदस्य सरिता मुरारी नायक, मीडिया प्रभारी चूड़ामणि पटेल, राधामोहन पाणिग्राही, विक्रम सिंह राजपूत, ठंडाराम पटेल, ताराचंद नायक, मंगलु पटेल, अभि पटेल, छबि कुमार बेहेरा, नरसिंह पटेल, रोहित कुमार चौधरी, कार्तिकराम सिदार सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं और गौर हरि भक्तों ने भाग लिया। सभी ने गुरु चरणों में सेवा, भक्ति और समर्पण का भाव प्रकट किया।
#गुरु_पूर्णिमा_2025 #विश्वासपुर_राधामाधव_मंदिर #गुरु_नरसिंह_दाश_जी #गुरु_शिष्य_परंपरा #छत्तीसगढ़_धार्मिक_समाचार #भक्ति_उत्सव #हरिनाम_कीर्तन #GuruPurnimaCelebration