पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए उप संचालक शिवकुमार सोनी..

शेयर करें...

मुंगेली// 28 अप्रैल को ग्राम पंचायत भवन बिरगांव एवं शासकीय प्राथमिक शाला भवन धरमपुरा में पोषण पखवाड़ा परियोजना स्तरीय कार्यक्रम का आयोजित हुआ, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के उप संचालक शिवकुमार सोनी जिला मुंगेली में शामिल हुए, उप संचालक के द्वारा ग्राम बिरगांव में 03 गर्भवती महिला को पोषण टोकरी देकर गोद भरायाई रस्म की एवं 03 बच्चों को अन्न प्रासन कराया गया, ग्राम धरमपुरा में 04 गर्भवती महिला को पोषण टोकरी देकर गोद भरायाई रस्म की एवं 03 बच्चों को अन्न प्रासन कराया गया. शिवकुमार सोनी के द्वारा बताया कि 08 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा छत्तीसगढ़ के साथ पूरे भारत मे मनाया जा रहा है जिसमें आज मुझे मुंगेली जिले भ्रमण करने मौका मिला है, कार्यक्रम में रंगोली बहुत ही अच्छा बनाया गया । विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम सराहनीय है।

Join WhatsApp Group Click Here

उप संचालक शिवकुमार सोनी ने हितग्राही एवं ग्रामीण को बताया कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत पोषण के पांच सूत्र बताया गया जिसमें

  • सुनहरे 1000 दिन – प्रथम 1000 दिन बच्चों में तेजी से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है इस समय मां एवं बच्चे को सही पोषण एवं खास देख-भाल की जरूरत होती है।
  • एनीमिया (खून की कमी)- स्वस्थ शरीर एवं तेज दिमाग के लिए एनीमिया की रोकथाम करें आयरन युक्त आहार खाए।
  • डायरिया- व्यक्तिगत घर एवं आस-पास साफ-सफाई एवं खाने में सफाई का ध्यान रखें, स्वच्छ पानी पीए, बच्चे को डायरिया होने पर स्तनपान जारी रखें।
  • स्वच्छता- अपने आस-पास सफाई रखें, बाहर से आने पर खाना बनाने, स्तनपान के पहले बच्चों को खाना खिलाने से पहले, शौच के बाद बच्चे के मल निपटान के बाद साबुन से हाथ 20 सेकण्ड तक धोए।
  • पौष्टिक आहार- जन्म के तुरंत बाद शिशु को स्तनपान करायें, बच्चे को 06 माह तक सिर्फ स्तनपान करायें, 06 माह के बच्चे का अर्धठोस आहार के साथ 03 वर्ष तक स्तनपान कराएं एवं पौष्टिक आहार खाएं।

कार्यक्रम में रेखा दुआ परियोजना अधिकारी पथरिया, राजेन्द्र गेंदले परियोजना अधिकारी मुंगेली, पर्यवेक्षक – लक्ष्मीन सोनवानी, अनिता मानिकपूरी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंद्राणी कश्यप कार्यकर्ता बिरगॉव, छमेश्वरी गोस्वामी कार्यकर्ता धरमपुरा उपस्थिति रहे।

Scroll to Top