शेयर करें...
बिल्हा // विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेरी अकबरी के युवा कार्यकर्ता दीपक सोनी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदो को कम्बल वितरण कार्यक्रम रखा था, कार्यक्रम मे मुख्यतिथि के रूप मे शामिल रहे क्षेत्रीय छाया विधायक एवं कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ने दीपक सोनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए बोले हमे जब भी अवसर मिले अपने जीवन मे जरूरतमंदो की मदद जरूर करनी चाहिए हर व्यक्ति अपने जन्मदिन को खास तरीके से मनाते है, लेकिन ऐसे कार्य बहुत कम लोग हि करते है दीपक के द्वारा कंबल वितरण का यह कार्य बहुत हि सराहनीय है, मुझे बहुत पसंद आया अपने जन्मदिन मनाने का तरीका, हम सभी अपने जीवन मे ऐसे कार्य जरूर करे जिससे नर सेवा हि नारायण सेवा है शब्द चरितार्थ हो।
उक्त कार्यक्रम मे जगदीश सोनी नारायण प्रसाद शाण्डे शिवकुमार जोशी गोढ़ी सरपंच राजेश मनहर, ग्राम अमेरी अकबरी के भंडारी कांशीराम सांटीदार द्वारिका पात्रे, रमेश लहरे पुशऊ बघेल विनोद मनहर, खेलन पंडित, दिलीप, विजय मनहर, अरमान, संजय मनहर, शशि जांगड़े, चन्द्रकान्त शाण्डे सहित भारी संख्या मे ग्रामीण माताए – बहने, वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।