15 अगस्त को ‘मौत के स्टंट’ का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का विडिओ वाइरल..

शेयर करें...

रायपुर// राजधानी के नया रायपुर में सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाजी का सिलसिला जारी है। सोशल मीडिया पर दो से तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें तेज रफ्तार में बाइक चलाकर जोखिम भरे स्टंट करते हुए युवक नजर आ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो पर “15 अगस्त कमिंग सून” लिखा है। एक वीडियो में “मैं हूं डॉन” गाने के साथ स्टोरी डालते हुए स्टंटबाज ने लिखा “15 को मिलों नया रायपुर की पब्लिक, खेलते हैं मौत का खेल।”

Join WhatsApp Group Click Here

ऐसा खुला एलान स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस का दावा है कि नया रायपुर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इस तरह के वीडियो का सामने आना चेकिंग व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।

पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो के आधार पर स्टंटबाजों की पहचान की जा रही है। साथ ही, 15 अगस्त पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि स्टंटबाजी में शामिल युवकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, ताकि जान-माल का खतरा टाला जा सके।

गौरतलब है कि हाल ही में नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की रेस लगाते हुए एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। निखिल कश्यप अपनी बाइक पर रात के समय दोस्तों के साथ रेस लगा रहे थे। इस दौरान 140 किमी की रफ्तार पर बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में निखिल की मौके पर ही मौत हो गई।

दरअलस नवा रायपुर अटल नगर की सड़के चौड़ी और सीधी होने के कारण यहां स्टंट करने वाले तेज रफ्तार में गाड़ियां भगाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके ऐसी घटनाओं में कमी देखने को नहीं मिल रही है।

Scroll to Top