शेयर करें...
कोरबा/ राताखार स्थित हसदेव नदी एनीकट डैम में युवती की लाश तैरती हुई मिली है. घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सुबह डैम नहाने पहुंचे लोगों की नजर जब इस लाश पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस युवती के साथ कुछ अनहोनी होने की आशंका जता रही है. युवती लाल टीशर्ट ब्लैक जींस और जूता पहनी हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
        
            Join WhatsApp Group
        
        
             Click Here
        
    


 
		 
		 
		