CRPF अपना 84वां स्थापना दिवस : छावनी में तब्दील हुआ बस्तर, अमित शाह ने ली परेड की सलामी, वीरों का सम्मान किया, जांबाज दिखाएंगे स्टंट शो..

शेयर करें...

जगदलपुर/ बस्तर में आज CRPF अपना 84वां स्थापना दिवस मना रही है। करनपुर कैंप में कोबरा के 201/204 बटालियन के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम शुरू हो गया है। नार्थ सेक्टर, मणिपुर, नागालैंड सेक्टर, कोबरा सेक्टर, साउथ सेक्टर, वेस्ट बंगाल सेक्टर,छत्तीसगढ़ सेक्टर के जवानों ने परेड की। इस बीच गृहमंत्री ने परेड की सलामी ली। शहीद जवानों की पत्नियों वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग वीर जवानों को पदक से सम्मानित कर रहे हैं। अमित शाह उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं। कुछ ही देर में डॉग शो भी किया जाएगा। बाइक से स्टंट और नाट्य रूपांतरण करके फोर्स के कामों को दिखाया जाएगा। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।

करीब ढाई घंटे यानी 10:30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा।कार्यक्रम में CRPF के DG समेत कई अफसर भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि, अमित शाह CRPF की फोटो गैलरी का अवलोकन करके जवानों का हौसला बढ़ाएंगे। इस फोटो गैलरी में CRPF के किए गए कामों को दर्शाया गया है। फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।

अमित शाह 24 मार्च की शाम BSF के विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां भाजपा के कार्यकार्ताओं ने उनका स्वागत किया था। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौजूद थी। अमित शाह जगदलपुर एयरपोर्ट से सीधे चॉपर के माध्यम से करनपुर कैंप पहुंचे। उन्होंने यहां कोबरा 201/ 204 बटालियन के कैंप में रात गुजारी। अफसरों की बैठक ली। जवानों से भी उन्होंने मुलाकात की।

छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए जगदलपुर एयरपोर्ट से लेकर करनपुर सीआरपीएफ हेड क्वार्टर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा में 4 हजार से अधिक जवान तैनात हैं। सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ रायपुर और बस्तर पुलिस भी सुरक्षा की कमान संभाल रही है।

सुकमा भी जा सकते हैं अमित शाह

कोबरा के कैंप में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमित शाह 11 बजे के करीब सुकमा भी जा सकते हैं। यहां नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ कहे जाने वाले इलाके किस्टाराम थाना क्षेत्र के पोटकपल्ली में हाल ही में फोर्स का कैंप स्थापित किया गया है। इसी कैंप में अमित शाह का संभावित दौरा है। फोर्स की तरफ से तैयारियां कर ली गई है।

पहली बार छत्तीसगढ़ में स्थापना दिवस

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का 84वां स्थापना दिवस पहली बार छत्तीसगढ़ में मना रही है। वैसे सीआरपीएफ का स्थापना दिवस 19 मार्च है। सुरक्षा कारणों से यहां करीब एक हफ्ते की देरी हुई। मध्यप्रदेश, दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बाद छत्तीसगढ़ चौथाi राज्य होगा, जहां CRPF का रेजिंग डे मनाया जा रहा है।

नक्सली जता चुके हैं विरोध

अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर नक्सलियों ने विरोध जताया है। गुरुवार को सुकमा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। नक्सली कुछ कर पाते इससे पहले ही फोर्स ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान 5 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 5 घायल हुए हैं, जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले गए हैं। माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने एक प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें लिखा है कि, अमित शाह बस्तर में ड्रोन और हेलिकाप्टर से बमबारी करने की रणनीति बनाने आ रहे हैं।

Scroll to Top