शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के बीच क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर लौट रहा है। छॉलीवुड इंडस्ट्री प्रीमियर लीग (CIPL) का दूसरा सीजन 25 मई से 31 मई 2025 तक रायपुर के SECRSA स्टेडियम, WRS कॉलोनी में आयोजित होने जा रहा है। इस बार यह आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य और उत्साहपूर्ण होगा।
CIPL सीजन 2 में छत्तीसगढ़ी मनोरंजन जगत के चर्चित चेहरों को क्रिकेट के मैदान में जोश और जुनून के साथ खेलते देखने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें “Rae Dung, Balco Bulls, Raipur Royals, गोली मार दुब्बा, JKD, और Rising Stars” प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
आयोजन के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि CIPL 2025 का उद्देश्य छत्तीसगढ़ी सिनेमा और खेल के प्रति उत्साह को एक मंच पर लाना है। इस आयोजन को Golden Dreams Production द्वारा लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे दुनियाभर के दर्शक अपने पसंदीदा सितारों को देख सकेंगे।
खास बात यह है कि इस आयोजन में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है, जिससे फैंस अपने चहेते कलाकारों से मिलने और उन्हें मैदान पर खेलते देखने का आनंद ले सकेंगे। स्टेडियम में क्रिकेट, मनोरंजन और सेलिब्रिटी का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
- स्थान: SECRSA स्टेडियम, WRS कॉलोनी, रायपुर
- दिनांक: 25 मई से 31 मई 2025
- प्रवेश: निःशुल्क
छत्तीसगढ़ी सिनेमा और क्रिकेट के इस अनोखे उत्सव के लिए तैयार हो जाइए!