शेयर करें...
रायगढ़// जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित MSP प्लांट की लेबर कॉलोनी में रहने वाले 33 वर्षीय युवक ने खुद का गला काटकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक, युवक का नाम दिलीप सिंह है, जो मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जिले के ग्राम रसौली का निवासी था।
कमरे को भीतर से किया बंद, सुबह खुला राज
जानकारी के अनुसार, दिलीप पिछले करीब 10 वर्षों से MSP प्लांट में इलेक्ट्रिशियन के तौर पर कार्यरत था और प्लांट की लेबर कॉलोनी में ही अकेले रह रहा था। मंगलवार रात उसने अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया। जब सुबह तक दरवाजा नहीं खुला तो सहकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर का नजारा देखकर हर कोई सन्न रह गया। पुलिस ने देखा कि दिलीप के गले पर गहरे चाकू के वार थे और पास में खून से सना चाकू पड़ा था।
मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात सामने आई
पुलिस जांच में प्रारंभिक जानकारी मिली है कि दिलीप की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी। परिजनों और सहकर्मियों ने भी बताया कि वह अक्सर तनाव में रहता था। आशंका जताई जा रही है कि मानसिक दबाव के कारण ही उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
घटनास्थल पर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर किन परिस्थितियों में दिलीप ने अपनी जान ली।