शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए सारंगढ़ में 2 और 3 जून को होगी काउंसिलिंग..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग निर्देशानुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने जानकारी दी कि 02 और 03 जून को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सारंगढ़ में प्रातः 10 बजे 04 बजे तक अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग आयोजित जाएगी।

Join WhatsApp Group Click Here

02 जून को प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक प्राथमिक, माध्यमिक, शिक्षक और विज्ञान शिक्षकों की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग होगी जबकि 03 जून को सहायक शिक्षकों की पदस्थापना हेतु काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया ऐसे शिक्षक जिनकी सेवाकाल दो वर्ष या कम हो उन्हें पहले स्कूल चयन करने का अवसर पहले मिलेगा। उसके बाद महिला, मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, शैक्षिक समन्वयक और अंत में वरिष्ठता के अनुसार होगी।

पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपादित एवं समस्याओं का निराकरण करने एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगी।

Scroll to Top