6 जिलों में शिक्षकों की काउंसलिंग पूर्ण, 1500 अतिशेष शिक्षकों की नई पोस्टिंग आदेश जारी..

शेयर करें...

रायपुर// राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार राज्य के 6 जिलों के अतिशेष 1498 सहायक शिक्षकों, प्रधान पाठकों और व्याख़्याताओं की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब तक 1500 सौ से अधिक शिक्षकों को नवीन पदस्थापना जारी कर दी गयी है। इससे देखते हुए माना जा सकता है कि शासन युक्तियुक्तकरण करने में सफल रही। कोरबा, सुकमा, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार और सूरजपुर काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। अतिशेष शिक्षकों का वरिष्ठता के आधार पर काउंसलिंग की गई। अतिशेष शिक्षकों की सारंगढ़ बिलाईगढ़, मुंगेली, राजनादगांव, बालोद और दुर्ग जिले में काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी है। काउंसिलिंग प्रक्रिया में शिक्षकों द्वारा रिक्त स्थानों में से अपने पसंद के विद्यालयों का चयन किया।

Join WhatsApp Group Click Here

स्कूलों का समायोजन
छत्तीसगढ़ के 10,463 स्कूलों में से 166 स्कूलों का समायोजन किया जाएगा। इनमें ग्रामीण इलाके के 133 स्कूल ऐसे हैं, जहां 10 से कम छात्र पढ़ते हैं और 1 किलोमीटर के अंदर दूसरा स्कूल है। वहीं, शहरी क्षेत्र के 33 स्कूलों में 30 से कम छात्र हैं और 500 मीटर के दायरे में दूसरा स्कूल संचालित है।

सरकार की मंशा
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि समायोजन का मकसद बच्चों को बेहतर शिक्षा, योग्य शिक्षक और बेहतर सुविधाएं देना है। स्कूलों में लाइब्रेरी, लैब, कंप्यूटर जैसे संसाधन उपलब्ध होंगे। छोटे स्कूलों के बच्चों को अब बड़े स्कूलों में पढ़ाई का मौका मिलेगा।

शिक्षकों की कमी होगी दूर
छत्तीसगढ़ सरकार का मानना है कि ये कदम सिर्फ प्रशासनिक सुधार नहीं बल्कि शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और संसाधनों के बेहतर उपयोग की दिशा में बड़ा फैसला है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी थी, वहां अब पर्याप्त शिक्षक मिलेंगे। इससे पढ़ाई पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।

बच्चों की पढ़ाई नहीं होगी प्रभावित
शिक्षा विभाग ने कहा है कि समायोजन के बाद भी बच्चों की पढ़ाई पर असर नहीं पड़ेगा। 10,297 स्कूल पहले की तरह चलते रहेंगे। स्कूल भवनों का उपयोग भी पहले की तरह ही होगा, जरूरत के हिसाब से शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे।

Scroll to Top