शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलाईगढ(अ) में शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार के कारण तत्कालीन महिला सरपंच और दो पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर बकाया राशि जमा करने का आदेश जारी किया गया है।

न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ ने यह नोटिस जारी करते हुए बिलाईगढ(अ) के तत्कालीन सरपंच मंजूलता चौहान से 2,28,250/-, तत्कालीन पंचायत सचिव भीचरण पटेल से 2,78,500/- और तत्कालीन पंचायत सचिव फत्तेलाल चौहान से 55,000/- कुल 561,750/- रुपए 17 अप्रैल तक कोषालय में जमा करने को कहा है। अन्यथा उनके विरुद्ध पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

2022-23 का है मामला : बता दें कि ग्राम पंचायत बिलाईगढ(अ) का यह मामला वर्ष 2022-23 का है जहां इनके द्वारा शौचालय निर्माण में भारी गड़बड़ी करते हुए भ्रष्टाचार किया गया था। जिसमें इन तीनों द्वारा बिना शौचालय निर्माण किए हितग्राहियों की राशि को आहरण कर कागजों में शौचालय निर्माण पूर्ण दिखाया गया था। जिसकी शिकायत के बाद जांच किया गया जिसमें ये तीनों दोषी पाए गए। इसी आधार पर यह नोटिस जारी किया गया है।
You must be logged in to post a comment.