CORONA UPDATE : प्रदेश में आज 17 लोगो ने गंवाई जान, 600 नए मरीज, देखे विवरण..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है. अलग अलग जिलों मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच शनिवार को प्रदेश में 600 नए मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर 17 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 1 हजार 493 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे है.

Join WhatsApp Group Click Here

आज 600 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 87 हजार 563 हो गई है. अब तक 9 लाख 61 हजार 569 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 334 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार 660 हो गई है.

जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर- 41
दुर्ग- 21
राजनांदगांव- 11
बालोद- 27
बेमेतरा- 10
कवर्धा- 10
धमतरी- 26
बलौदाबाजार- 30
महासमुंद- 07
गरियाबंद- 09
बिलासपुर- 14
रायगढ़- 21
कोरबा- 27
जांजगीर- 31
मुंगेली- 05
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 10
सरगुजा- 17
कोरिया- 24
सूरजपुर- 24
बलरामपुर- 19
जशपुर- 35
बस्तर- 43
कोंडागांव- 17
दंतेवाड़ा- 17
सुकमा- 31
कांकेर- 12
नारायणपुर- 11
बीजापुर- 49
अन्य राज्य- 01

Scroll to Top