शेयर करें...
रायपुर/ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में आज रात 8 बजे तक 372 नये मरीज मिले हैं, वहीं 6 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में आज 363 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं 5247 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 148 पहुंच गया है.
Join WhatsApp Group
Click Here
प्रदेश में आज मिले 372 कोरोना मरीजों में रायपुर जिले से 170, दुर्ग से 59, बिलासपुर से 34, सरगुजा से 20, राजनांदगांव से 14, महासमुंद से 14, बलौदाबाजार से 7, रायगढ़ से 7, कांकेर से 7, जांजगीर से 5, दंतेवाड़ा से 5, सुकमा से 5, जशपुर से 4, बालोद से 3, कोरिया से 3, बस्तर से 3, बेमेतरा से 2, कवर्धा से 2, धमतरी से 2, सूरजपुर से 2, मुंगेली से 1, कोण्डागांव से 1, नारायणपुर से 1 और बीजापुर से 1 मरीज शामिल है.