CORONA UPDATE : आज 203 मौतें, 16 हजार 731 नए मरीज, 13 हजार से ऊपर हुए डिस्चार्ज, देखे विवरण..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है, शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 16 हजार 731 मरीज सामने आए हैं. जबकि 203 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राहत भरी खबर ये रही, कि 13 हजार 348 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 5 लाख 9 हजार 622 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 7 हजार 111 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 22 हजार 963 है. जबकि आज 57 हजार 225 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

इन जिलों में मिले कोरोना के अधिक मरीज

रायपुर जिले में अकेले 2138 कोरोना केस सामने आए है. दुर्ग में 1786, राजनांदगांव में 936, बिलासपुर में 1424, कोरबा में 975, बेमेतरा में 397, कवर्धा में 441, धमतरी में 523 समेत छत्तीसगढ़ में आज 16 हजार 731 नए मरीज मिले हैं.

इन जिलों में कोरोना से मौत

रायपुर में कोरोना वायरस से शनिवार को 46 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 43, जांजगीर में 5, धमतरी में 11, दुर्ग में 13, रायगढ़ में 13 और राजनांदगांव में 13 लोग समेत प्रदेश में 203 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

Scroll to Top