Corona update : प्रदेश में कोरोना की रफ्तार हुई खतरनाक, प्रदेश में पहली बार कोरोना से 38 की मौत, 7000 से ज्यादा नए मरीज आये सामने, देखे विवरण..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7302 नये मरीज मिले हैं। इतना ही नहीं प्रदेश में आज रिकार्ड तोड़ 38 मौतें भी हुई है। मौत का छत्तीसगढ़ में ये सर्वाधिक आंकड़ा है, इससे पहले आज तक कभी भी 38 लोगों की कोरोना से कभी भी मौत नहीं हुई थी। प्रदेश में कोरोना के कुल मरीज अब 3.76 लाख से पार हो गये हैं। वहीं 1228 मरीज आज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 44296 हो गये हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

आज राजधानी रायपुर में फिर सर्वाधिक 1702 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। वहीं दो दिन बाद दुर्ग में फिर से केस बढ़ गये हैं। दुर्ग में 1169 नये मरीज मिले हैं। राजनांदगांव में 893 और बिलासपुर में 492 नए केस आये हैं। वहीं बालोद में 169, बेमेतरा में 335, कवर्धा में 104, धमतरी में 154, बलौदाबाजार में 162, महासमुंद में 338, गरियाबंद में 150, रायगढ़ में 157, कोरबा में 285, जांजगीर में 161, सरगुजा में 190, सूरजपुर में 164, जशपुर में 171, बस्तर में 103 और कांकेर में 165 नये मरीज मिले हैं।

रायपुर में आज रिकार्ड तोड़ 20 लोगों की जान गयी है, वहीं दुर्ग में 5, राजनांदगांव में 2, बालोद, बेमेतरा, वकर्धा, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर और बलरामपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

Scroll to Top