शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में नशे के कारोबार पर सरिया पुलिस ने एक बार फिर बड़ी चोट की है। थाना सरिया पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन करते हुए एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार को पकड़ा और उसमें सवार दो आरोपियों को 25 किलो 935 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत करीब 2.50 लाख रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई 12 जनवरी 2026 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजा लेकर एक स्विफ्ट डिजायर कार सरिया की ओर आ रही है। इसके बाद थाना सरिया के सामने मेन रोड पर घेराबंदी कर कार को रोका गया।
कार की तलाशी लेने पर सफेद प्लास्टिक की बोरियों में भरे 25 पैकेट गांजा बरामद किए गए। कुल वजन 25 किलो 935 ग्राम निकला। कार में सवार आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम शीतल प्रकाश पाठक निवासी झांसी उत्तरप्रदेश और कल्लू केवट निवासी कटनी मध्यप्रदेश बताए। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा सोनपुर उड़ीसा से लाकर कटनी और झांसी की ओर बिक्री के लिए ले जाना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गांजा के साथ घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक WB06 F 4202, एक लावा कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया है। जब्त की गई कुल संपत्ति की कीमत करीब 7 लाख 51 हजार 800 रुपये बताई गई है।
मामले में थाना सरिया में अपराध क्रमांक 10/2026 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। टीम में सउनि सुमन चौहान, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिदार, सत्यम मंडलोई, आरक्षक श्रवण टंडन, दिलीप स्नेही, दिगंबर, विमल जांगड़े, खेमलाल, मुकेश कश्यप, लक्ष्मी पटेल, साइबर सेल प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी, कृष्णा डनसेना, दीपक मैत्री सहित थाना सरिया का समस्त स्टाफ शामिल रहा, जिनके संयुक्त प्रयास से यह कार्रवाई सफल हो सकी।
सरिया पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रही सख्त मुहिम का बड़ा हिस्सा माना जा रहा है, जिससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।


