पुण्यतिथि पर याद किये गए संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर

शेयर करें...

पथरिया –
सतनामी समाज के लोगो द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।पथरिया नगर के सतनाम भवन में आयोजित कार्यक्रम में सतनामी समाज और एससी वर्ग के लोगो ने उनके छायाचित्र में माल्यार्पण किया और जय भीम के नारों के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया। समाज के प्रबुद्धजनों ने डॉ साहब की जीवनी पर प्रकाश डालने हुए देशहित में उनके योगदान को याद किया। डॉ भीमराव जी की अनुयायी जलेश्वरी गेंदले ने कहा कि प्रत्येक महापुरुष की अलग अलग कहानी है , जिसे लोग पढ़ने जानते है। लेकिन डॉ भीमराव जी की जीवनी ही अपने आप में पूरी कहानी है। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने के साथ साथ देश को सुचारू चलाने के लिए संविधान प्रदान किया। जिसका अनुपालन देश के अंतिम से अग्रिम पंक्ति के लोग कर रहे है।

Join WhatsApp Group Click Here

इस अवसर पर युवा नेता मुकेश मिरी, शिक्षक अमृत खुटे, वकील रोहित गेंदले , संजय सोनवानी, रूपेंद्र जोल्हे ,शशि भास्कर, संजू गेंदले, संजय लहरें , लोकेश गेंदल,आनंद मनहर, एडी कुर्रे, जगदीश प्रसाद टंडन, रविन्द्र बघेल ,नरेंद्र बंजारे ,दिनेश्वर गेंदले, संतोष पाटले ,संतोष गिलहरी राजेंद्र दिलीप, अनुपम गेंदले ,नानू गेंदले ,अर्जुन लहरें ,शैलेंद्र लहरें, आयुष गेंदले ,आशुतोष गेंदले , , महेंद्र लहरें बादशाह, आशीष करमाकर समेत सामाजिक लोग एवं बाबा साहब के अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Scroll to Top