शेयर करें...
रायपुर// क्षेत्र के कांग्रेस नेता व पूर्व मंडी अध्यक्ष ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। अज्ञात आरोपी ने मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर कांग्रेस नेता के बेटे को पिस्टल के केस में अंदर करवाने की धमकी देकर अलग-अलग खातों में 1 लाख 63 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
अज्ञात आरोपी पर एफआईआर दर्ज
राजिम क्षेत्र की कांग्रेस नेता व पूर्व मंडी अध्यक्ष ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए। किसी ने मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर कांग्रेस नेता के बेटे को पिस्टल के केस में अंदर करवाने की धमकी देकर अलग-अलग खातों में 1.63.000 ट्रांसफर करा लिए। कांग्रेस नेता को जब ठगी की आशंका हुई तब उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
कांग्रेस नेता के बेटे को धमकी
रामकुमार गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि 11 सितंबर की वह अपनी दुकान में थे तभी दोपहर करीब 3.15 बजे व्हाट्सएप कॉल आए इसमें शख्स ने रामकुमार के बेटे सुमित गोस्वामी को पिस्टॉल के केस में पकड़े जाने की बात बताकर अंदर करने की धमकी दी। वहीं उसके बेटे की आवाज में दूसरे व्यक्ति से बात कराई। अज्ञात शख्स ने धमकी देते हुए चार अलग-अलग खातों में 1.63.000 ट्रांसफर करवा लिए।
रामकुमार ने बताया की वह धमकी से डर गया और तीन अलग-अलग खातों में 49500, 14500 कुल चार खातों में 1 लाख 63 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद फिर से रुपए की मांग करने लगा इसके बाद ऑनलाइन ठगी होने की शंका हुई। रामकुमार ने अपने भतीजे के माध्यम से सुमित से बात की तो पता चला कि सुमीत ऑफिस में था। धोखाघड़ी के शिकार होने के बाद रामकुमार गोस्वामी ने राजिम थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Owner/Publisher/Editor