कांग्रेस नेत्री अंबालिका साहू बीजेपी में शामिल,प्रदेश प्रभारी माथुर से मिलकर ली पार्टी की सदस्यता

शेयर करें...

मुंगेली/पथरिया ।श्रम कल्याण मंडल सदस्य एंव मुंगेली जिला पंचायत सभापति अंबालिका साहू आज बीजेपी में शामिल हो गई। पार्टी से नाराज साहू ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर से मुलाकात कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया।

Join WhatsApp Group Click Here


कल ही कांग्रेस पार्टी से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी एवं अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के दूसरे दिन ही अंबालिका साहू द्वारा भारतीय जनता पार्टी मे शामिल हो गई। अंबालिका साहू मुंगेली पथरिया क्षेत्र में कांग्रेस की सक्रिय नेता थी पूर्व में पथरिया ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रही महिला कांग्रेस के अध्यक्ष रही चार बार जिला पंचायत सदस्य रही वहीं सरकार ने श्रम कल्याण मंडल में सदस्य की जिम्मेदारी दी थी। बिल्हा से दावेदारी कर रही थी और टिकट के लिए आवेदन किया था। कांग्रेस ने बिल्हा से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में सियाराम कौशिक को उम्मीदवार बनाया है। उधर भाजपा ने पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी से नाराज साहू ने कल ही अपने पद से इस्तीफा दिया था और आज बीजेपी में शामिल हो गई।

Scroll to Top