शेयर करें...
पथरिया – भाजपा शासनकाल में जहां सरस्वती सायकल योजना का बंदरबांट होता था और बेटियों को घटियां क्वालिटी का सायकल दिया जाता था जो खराब होने के साथ ही उसमें दुर्घटना का कारण भी बनता था। जबसे छतीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनी है तब से सरस्वती साइकल योजना में उच्चशिक्षा के साथ बेटियों को गुणवत्तापूर्ण सायकल भी दिया जा रहा है जिसे बेटियां आसानी से घर से शाला आकर पढ़ाई कर रही है उक्त उद्बोधन में जागेश्वरी घनश्याम वर्मा के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में बोला गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जागेश्वरी वर्मा ,नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनन्त, नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीला द्विवेदी, सभापति संपत जायसवाल, सभापति धर्मेंद्र श्रीवास, पार्षद गिरजेश ,एल्डरमैन तुलसीराम सोनवानी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पवित्र सिंह बेदी, सहित प्राचार्य , शिक्षक छात्राएं उपस्थित रहे।
Owner/Publisher/Editor