हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का मोर्चा, 27 मई को करेंगे RTO का घेराव..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) की अनियमितताओं और अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाते हुए कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। 27 मई, मंगलवार को सुबह 11 बजे रायपुर के RTO कार्यालय (रावाभाठा-भनपुरी, बंजारी माता मंदिर के सामने) का घेराव किया जाएगा। इस घेराव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिक भी शामिल होंगे, जो नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया में हो रही परेशानियों से जूझ रहे हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की प्रक्रिया को जिस ढंग से लागू किया गया है, उससे रायपुर जिले के लाखों वाहन मालिकों को बेवजह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।” उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 40 लाख वाहनों में HSRP लगनी है, जिसमें केवल रायपुर जिले में 10 लाख वाहनों को शामिल किया गया है। इसके बावजूद अब तक महज़ 10 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हो पाया है, जबकि वाहन मालिकों को चालान का डर सताने लगा है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि HSRP केंद्रों में अव्यवस्थित संचालन, कर्मचारियों की कमी, कवर की जबरन बिक्री, अपमानजनक व्यवहार और समय पर प्लेट उपलब्ध नहीं होने जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं।

इस प्रदर्शन के माध्यम से निम्नलिखित मांगें की जाएंगी:

  • नंबर प्लेट लगाने वाले केंद्रों पर शासकीय कर्मचारियों की अनिवार्य ड्यूटी लगाई जाए।
  • कवर की अनिवार्य खरीद बंद की जाए।
  • वाहन मालिकों को दिए गए समय पर नंबर प्लेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
  • ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही चालानी कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए।
  • वाहन मालिकों के साथ अपमानजनक व्यवहार को रोका जाए।

विकास उपाध्याय, पूर्व राष्ट्रीय सचिव AICC एवं रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक ने भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, “परिवहन विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। सरकार को अविलंब व्यवस्था में सुधार लाना चाहिए।”

कांग्रेस नेताओं ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस जनहित से जुड़े आंदोलन में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करें और 27 मई को प्रातः 11 बजे RTO कार्यालय में आयोजित घेराव प्रदर्शन में सम्मिलित होकर सहयोग प्रदान करें।

Scroll to Top