कांग्रेस नेता के सामूहिक आत्महत्या मामले मे काँग्रेस ने किया निष्पक्ष जांच की मांग, एसपी ने की जांच टीम गठित..

शेयर करें...

जांजगीर-चांपा// कांग्रेस नेता पंचराम यादव सहित परिवार के चार सदस्यों के सामूहिक आत्महत्या के मामले में एसपी विवेक शुक्ला ने एएसपी अनिल कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित किया है। टीम में एसडीओपी विजय पैकरा, कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी एसआई पारस पटेल और एएसआई रामप्रसाद बघेल को शामिल किया गया है। टीम सभी बिंदुओ पर बारिकी से जांच करेगी।

निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस नेता पंचराम यादव सहित परिवार के चार सदस्यों के सामूहिक आत्महत्या के मामले में कांग्रेस ने सोमवार को विधायकों के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। वही पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाएं हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप, पामगढ विधायक शेषराज हरबंश सहित जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसी एसपी आफिस पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जांच की मांग की।

घटना को हल्के में लिया पुलिस ने : कश्यप

जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप ने पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के बाद मृतक परिवार के लडके होश में थे पुलिस चाहती तो बयान ले सकती थी, लेकिन पुलिस घटना को हल्के में लिया और मृतक परिवार को तत्काल बिलासपुर रेफर कर दिया गया, जिसके चलते बयान सामने नहीं आ पाया। अगर घटना के सूचना पर पुलिस मौके पर तत्काल अस्पताल पहुंचकर बयान ले लेती तो घटना की जानकारी हो सकती थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पीसीसी अध्यक्ष बैज ने जताया शोक

शहर के इस हृदय विदारक घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी यादव परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतक पंचराम यादव के भाई आनंदराम यादव के नाम लिखे अपने संदेश में लिखा है कि स्व. पंचराम यादव कांग्रेस पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए सदैव सक्रिय रहे। उनकी योगदान को पार्टी हमेशा याद रखेगा। शोक की इस घड़ी में आपके पूरे परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।

कांग्रेस नेता ने परिवार सहित मौत को लगाया गले : पत्नी और 2 बेटों संग खाया जहर, खुदकुशी से पहले मेन गेट पर बाहर से लगाया ताला..
मामले से जुड़ी खबर
Scroll to Top