शेयर करें...
सारंगढ़–बिलाईगढ़// मंगलवार को सरिया तहसील के सभी धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरिया की टीम ने किया। इस दौरान टीम ने सांकरा, लुकापारा, सरिया, पंचधार, बोंदा, साल्हेओना, गोबरसिंहा, लोधिया और बार सोसाइटी पहुंचकर धान खरीदी की जमीनी हकीकत को परखा।

निरीक्षण के दौरान कांग्रेस टीम ने किसानों, सोसायटी प्रबंधकों और हमालों से सीधे बातचीत की। धान तौल में आ रही दिक्कतें, टोकन की स्थिति, खरीदी लिमिट, हमालों के भुगतान समेत अन्य समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और मौके पर ही समाधान कराने का प्रयास किया गया। टीम ने स्पष्ट कहा कि खरीदी प्रक्रिया में किसी भी किसान को परेशानी नहीं होनी चाहिए और सभी सोसायटी प्रबंधक किसानों के हित को सर्वोपरि रखें।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सभी खरीदी केंद्रों के प्रबंधकों को निर्देश दिए कि धान खरीदी पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए और नियमों के अनुसार किसानों को सुविधाएं दी जाएं। निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और आवश्यक सुधार के सुझाव भी दिए गए।
धान खरीदी केंद्रों के इस दौरे कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरिया के शरद यादव, नंदकिशोर विश्वाल, अमरजीत सिंह आहूजा, कार्यकारी अध्यक्ष उग्रसेन साहू, रूप कुमार पटेल, हिमांशु पाणिग्राही, सरोज प्रधान, जयप्रकाश साहू, उपेंद्र पातरे, सरोज, संतोष चौहान, प्रकाश पुरोहित, कृष्णचंद प्रधान, पुरणचंद बैरागी, अग्नु राम पटेल, भुवनविजय मालाकार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि धान खरीदी के दौरान किसानों की आवाज को अनसुना नहीं होने दिया जाएगा और हर स्तर पर उनकी समस्याओं को उठाया जाएगा।



You must be logged in to post a comment.