शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर सारंगढ़ पहुंचे स्कूली शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि और विधायी कार्य मंत्री गजेंद्र यादव को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर की खराब सड़कों को लेकर रास्ता रोक दिया। विरोध के कारण मंत्री को डायवर्ट रास्ते से होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचना पड़ा।
गड्ढों में बैठकर किया विरोध प्रदर्शन
सारंगढ़ की बदहाल सड़कों को लेकर युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में बैठकर सड़क की दुर्दशा दिखाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि शहर की मुख्य सड़कों की हालत महीनों से खराब है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन प्रशासन और मंत्री आंख मूंदे बैठे हैं।
मंत्री बोले – विपक्ष के पास मुद्दे नहीं
विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे इस तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण और मरम्मत का काम योजना के अनुसार जारी है, और जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री, सुरक्षा बढ़ाई गई
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। पुलिस बल तैनात किया गया और मंत्री के काफिले को वैकल्पिक मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया।
सारंगढ़ में मंत्री के प्रवास के दौरान हुए इस विरोध ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। एक ओर जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे जनसमस्या का मुद्दा बताया, वहीं सत्तापक्ष ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम करार दिया।


