शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// बरमकेला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मारोदरहा में हुए उप सरपंच चुनाव में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोप है कि नवनिर्वाचित उप सरपंच दिनेश डनसेना ने वोट के बदले पंचों को एक-एक बाइक दी और धार्मिक स्थलों की यात्रा कराकर वोट पाने की कोशिश की। अब इस पूरे मामले की शिकायत एसडीएम सारंगढ़ से की गई है और चुनाव को निरस्त करने की मांग उठाई गई है।
शिकायतकर्ताओं ने दावा किया है कि उप सरपंच चुनाव से पहले दिनेश डनसेना ने 8 पंचों को चंद्रपुर स्थित एक ऑटो सेंटर से प्लेटिना कंपनी की बाइक दिलाई।

जिन पंचों को बाइक दी गई उनके नाम हैं —
- तेजपाल डनसेना (वार्ड क्र. 1)
- शक्राजीत साहू (वार्ड क्र. 2)
- मोंगरा साहू पति संतोष साहू (वार्ड क्र. 4)
- संजय सिदार (वार्ड क्र. 7)
- सुनिता सिदार पति उत्तम सिदार (वार्ड क्र. 8)
- हुलस बाई पति बलभद्र पटेल (वार्ड क्र. 11)
- शकुंतला पटेल पति अशोक पटेल (वार्ड क्र. 12)
- गंधर्वी चौहान पति श्याम लाल चौहान (वार्ड क्र. 15)
आरोप है कि इन पंचों ने बाइक मिलने के बाद दिनेश डनसेना के पक्ष में मतदान किया, जिससे वे उप सरपंच चुने गए।
इतना ही नहीं, चुनाव से पहले 11 पंचों को नरसिंहनाथ जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा पर भी ले जाया गया। इस यात्रा का पूरा खर्च उप सरपंच उम्मीदवार ने उठाया। शिकायत में कहा गया है कि पंचों की धार्मिक भावना को भड़काकर वोट हासिल किए गए, जो पंचायत चुनाव के नियमों के खिलाफ है।
शिकायतकर्ता विद्याधर सिदार और अन्य ग्रामीणों ने एसडीएम को बाइक खरीद के फोटो और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें साक्ष्य के रूप में सौंपे हैं।
प्रतिक्रिया जानने की कोशिश
इस विवाद पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं उप सरपंच दिनेश डनसेना का मोबाइल भी बंद मिला।
अब ग्रामीणों की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं। वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही मामले की निष्पक्ष जांच होगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो चुनाव को निरस्त कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
#Tags: #उपसरपंचचुनाव #बाइकफॉरवोट #बरमकेला #सारंगढ़समाचार #पंचायतविवाद #छत्तीसगढ़राजनीति #मारोदरहा #धार्मिकयात्रा #चुनावीधांधली