सामुदायिक फेंसिंग योजना: कृषक 50 प्रतिशत अनुदान का ले सकते हैं लाभ, पढ़े पूरी जानकारी..

शेयर करें...

मुंगेली/ राज्य शासन की परिवर्तित सामुदायिक फेंसिंग योजना के तहत कृषक 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ ले सकते हैं। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि योजना के तहत फेंसिंग सामग्री सीमेंट, पोल एवं चैनलिंग के लिए अनुदान दिया जाता है। साथ ही 50 प्रतिशत राशि कृषक को स्वयं व्यय करना होता है। उन्होंने बताया कि प्रति हेक्टेयर इकाई लागत 01 लाख 08 हजार 970 रूपए है, जिसमें प्रति हेक्टेयर अनुदान राशि 54,485 रूपए एवं अधिकतम 02 हेक्टेयर में 01 लाख 08 हजार 970 प्रदान किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सामान्य मद में 30 हेक्टेयर, अनुसूचित जनजाति मद में 20 हेक्टेयर और अनुसूचित जाति मद में 35 हेक्टेयर सहित कुल 85 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस हेतु दो या दो से अधिक कृषक समूह बनाकर योजना का लाभ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक संचालक उद्यान मुंगेली से सम्पर्क कर सकते हैं।

Scroll to Top