शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// रक्तवीर परिवार सरिया के तत्वावधान में नगर पंचायत सरिया के अग्रसेन भवन में आगामी 14 सितंबर यानि कल सातवां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर को लेकर नगर और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। अब तक 300 से अधिक रक्तदाताओं ने पंजीयन कराया है और आयोजकों का लक्ष्य 400 से अधिक यूनिट रक्त संग्रह करने का है।
नगर पंचायत सरिया के अध्यक्ष एवं रक्तवीर परिवार के संयोजक कमलेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिए समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से तैयारी मे जुटे हुए हैं। इस शिविर मे नगर व आसपास के सभी वर्गों के लोग उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और सरिया के लोग इस कार्य में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इससे पूर्व भी यहां छठवां रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया था।
बता दें कि शिविर की खासियत यह होगी कि इसमें जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी विशेष रूप से शामिल होंगे। दोनों अधिकारियों ने रक्तदान शिविर में अपनी उपस्थिति की सहमति दी है। आयोजन समिति का कहना है कि कलेक्टर और एसपी जैसे उच्च अधिकारी जब इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सम्मिलित होते हैं, तो आम जनता को भी प्रेरणा मिलती है और अधिक लोग रक्तदान के लिए आगे आते हैं।
जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ के सभी नागरिकों से अपील किया है और कहा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे मे भाग लेकर इस शिविर को सफल बनाए ताकि रक्त की जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों की सहायता हो सके।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने भी जिले के सभी नागरिकों से इस विशाल रक्तदान शिविर मे सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दें।