कलेक्टर ने घोराघाटी लातनाला डायवर्सन डेम का किया निरीक्षण, डेम के कटाव का स्टीमेट बनाकर प्रस्ताव भेजने एसडीओ को निर्देश..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ से 14 किमी दूर ग्राम घोराघाटी में वर्ष 2008 में लात नाला पर करीब 8 करोड़ की लागत से बने लात नाला डायवर्सन परियोजना का निरीक्षण किया। इस डैम का निर्माण 2011-12 में पूरा हुआ था।

Join WhatsApp Group Click Here

घोराघाटी डेम के कटाव का स्टीमेट बनाकर प्रस्ताव भेजने और सेमरापाली में लातनाला के ढलान में जल संसाधन विभाग से स्टापडेम बनाने कलेक्टर ने एसडीओ जल संसाधन को निर्देश दिए। इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विभाग से भी तटबंध बनाने कलेक्टर ने सीईओ इंद्रजीत बर्मन को निर्देश दिए।

इस दौरे में सरपंच संतोष चौहान, ग्रामीण सहित सीईओ जनपद पंचायत राधेश्याम नायक, इंजीनियर आदि उपस्थित थे।

Scroll to Top