शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिले के दो महत्वपूर्ण निर्माणाधीन भवन जिला चिकित्सालय और कलेक्टोरेट कंपोजिट भवन का कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने दोनों निर्माणधीन भवनों के ठेकेदारों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही और गुणवत्ताविहीन मटेरियल का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला अस्पताल भवन में ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर, आईपीडी , ऑक्सीजन प्लांट, पार्किंग, लैब, डॉक्टर कक्ष, दवा भंडार केंद्र, स्वास्थ्य मिशनरी, एक्सरे कक्ष आदि भारी भरकम निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को ठेकेदार ने पानी की समस्या की जानकारी दी कि अब तक जितने बोर कराए हैं, उसमें पानी नहीं मिल पाया है। आसपास के निजी बोर वालों से पानी की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित सरपंच को निर्देशित किया कि, गौठान सहित अन्य सभी बोर से पानी सप्लाई की व्यवस्था करें। ठेकेदार ने कहा कि तेज गति से कार्य किया जा रहा है। वहीं ठेकेदार के द्वारा मजदूर की समस्या बताने पर कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने स्थानीय और बाहरी दोनों प्रकार के मजदूरों को शामिल कर कार्य में तेजी लाने की बात कही।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिला कंपोजिट बिल्डिंग का निरीक्षण किया, जहां ठेकेदार ने एक साल में बिल्डिंग पूर्ण करने की जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने कार्य की प्रगति की बेहतर स्थिति को गुणवत्ता के साथ द्रुत गति प्रदान करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान आईएएस प्रखर चंद्राकर एसडीएम, इंद्रजीत बर्मन जिला पंचायत सीईओ, अनिकेत साहू डिप्टी कलेक्टर, डॉ एफ आर निराला सीएमएचओ, दीपक जायसवाल सिविल सर्जन, नंदलाल इज़रदार डीपीएम, विग्नेश कुमार एसडीओ लोक निर्माण विभाग, पटवारी, सरपंच, पंच एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला कंपोजिट भवन का निर्माण मार्च 2025 से शुरू हुआ, जिसे पूरा करने के लिए 18 माह का समय दिया गया है।
100 बेड अस्पताल के लिए स्थल निरीक्षण

कलेक्टर संजय कन्नौज द्वारा नगर पंचायत सरिया में प्रस्तावित 100 बेड के आधुनिक अस्पताल के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने संभावित भूमि का अवलोकन करते हुए अस्पताल निर्माण के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। ज्ञात हो कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सरिया में आधुनिक अस्पताल के लिए बजट की स्वीकृति दी है। वहीं इस अस्पताल के निर्माण से सरिया सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजय कन्नौजे, सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, CMHO डॉक्टर एफ आर निराला, नगर पंचायत सीएमओ देवनारायण पटेल, उपाध्यक्ष अरुण सराफ, डॉक्टर ऋषभ शर्मा सहित हॉस्पिटल और नगर के अन्य लोग मौजूद रहे।