कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे रेंजरपारा पुल का कराया सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण, आगामी दिनों में होगा लोहारीन डबरी का सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने प्रभारी एसडीएम अनिकेत साहू के साथ पुल और तालाब के पास निर्माण हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। सारंगढ़ सहित जिला मुख्यालय आने वाले सभी राहगीरों के सुरक्षा के लिए कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ से सरायपाली मार्ग पर रेंजरपारा की स्थिति जिसमें बेरीकेटिंग, साइड रेलिंग और अंधेरा था, जहां असामाजिक तत्वों का डेरा था।

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर ने इस स्थिति का आंकलन कर अब बेरीकेटिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। इसी प्रकार साइड रेलिंग भी लग गया है। कलेक्टर ने पुल के आसपास सफाई और सड़क में बिजली व्यवस्था के लिए सीएमओ सुशील चौधरी को निर्देश दिए हैं। 

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने पुल के पास लोहारीन डबरी तालाब के किनारे में दीवाल निर्माण, साफ सफाई और लाइट व्यवस्था के निर्देश सीएमओ को दिए।

Scroll to Top