कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने ग्रामीण अंचल के विकास का तैयार किया रुपरेखा, अधिकारियो कर्मचारियों को कार्य पूर्ण करने के लिए दिया टाइम लिमिट..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जिले के ग्रामीण अंचल के समग्र विकास के रुपरेखा का समीक्षा किया। इस अवसर पर जिले के सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, सभी सीईओ जनपद पंचायत, सभी एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, इंजीनियर टेक्निकल स्टॉफ आदि उपस्थित थे।

Join WhatsApp Group Click Here

इस दौरान कलेक्टर ने पीएम आवास ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक और व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, महतारी सदन निर्माण जल संरक्षण के लिए मोर गांव मोर पानी महा अभियान, सोखता गड्ढा, वृक्षारोपण, मनरेगा अंतर्गत पशु शेड, डबरी, कुआ निर्माण, तालाब गहरीकरण, कचरा पृथककरण, नाडेप, बिहान अंतर्गत विभिन्न रोजगारमूलक व्यवसाय के लिए लोन दिलाने से लेकर लखपति दीदी के रूप में उद्योगपति बनने तक के सफर में प्रत्येक स्टेज में आ रही बाधाओं पर चर्चा कर निरंतर अप्रारम्भ कार्यों को प्रारम्भ करने, अधूरे को शीघ्र पूरा करने और जो कार्य नहीं कर रहे उससे वसूलने की कार्यवाही करने के लिए समय सीमा निर्धारण किया है।

निर्माण कार्यों में डिजाइन, ईट, सीमेंट, छड़, में कमी पाए जाने पर दोषी को बक्शा नहीं जाएगा : कलेक्टर डॉ कन्नौजे

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कहा कि आंगनबाड़ी भवन सहित सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता होनी चाहिए। किसी प्रकार से डिजाइन, ईट, सीमेंट, छड़, आदि में कमी पाए जाने पर दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि, कोई भी काम में फर्जी दस्तावेज, लापरवाही और देरी नहीं करें। सभी समर्पित होकर केंद्र और राज्य सरकार के कार्य को पूर्ण कर अपने जिम्मेदारी का बखूबी परिचय देते हुए देश के विकास में 2047 विकसित भारत को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमारे देश की उन्नति बिना गांव के विकास से सम्भव नहीं है और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ऐसा विभाग है जो सभी विभागों के ग्रामीण अंचल के कार्य में समन्वयक के साथ साथ ग्रामीण अंचल के विकास का आधार स्तम्भ के रूप में काम करता है।

Scroll to Top