पंचधार में सीसी रोड निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत, कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जांच के लिए की टीम गठित..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया तहसील के ग्राम पंचधार में बन रही सीसी रोड के निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है कि निर्माण कार्य में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है और एसडीएम वर्षा बंसल को तत्काल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

शिकायत मानकों के उल्लंघन की

ग्रामीणों का कहना है कि पुजेरीपाली चौक से शनि मंदिर तक लगभग 1 किलोमीटर लंबे सीसी रोड में तय मापदंडों के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है। आरोप है कि एक मिक्सिंग मशीन में 25 बोरी सीमेंट डालने का नियम है, लेकिन निर्माण के दौरान केवल 15 बोरी सीमेंट डालकर ही काम पूरा किया जा रहा था। साथ ही गिट्टी और अन्य सामग्री की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए हैं।

ग्रामीणों की नाराजगी

ग्रामीणों का कहना है कि धीमी गति से चल रहे निर्माण और घटिया मटेरियल के इस्तेमाल से सड़क की मजबूती पर असर पड़ेगा। लगभग चार महीने पहले शुरू हुआ यह काम अब तक अधूरा है। इस वजह से राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

संपर्क मार्ग पर असर

यह सड़क पंचधार के अलावा रतनपाली, बुदबुदा और नावापारा छोटे जैसे गांवों को जोड़ती है। इसी मार्ग पर पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, संकुल केंद्र, पीडीएस गोदाम और स्वास्थ्य केंद्र भी हैं। अधूरी सड़क के कारण आए दिन ट्रैक्टर-ट्रक फंसने और साइकिल या दुपहिया वाहन चालकों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

कार्रवाई की उम्मीद

ग्रामीणों का कहना है कि जांच टीम वास्तविक स्थिति सामने लाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही गुणवत्तापूर्ण और समय पर सड़क निर्माण पूरा होगा।

Scroll to Top