कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने देवगांव धान खरीदी केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण, फटे बारदाना तत्काल वापस करने समिति प्रबंधक को निर्देश..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे सोमवार को बरमकेला ब्लॉक के दौरे पर रहे। उन्होंने देवगांव धान खरीदी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां धान खरीदी की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, एसडीएम वर्षा बंसल और नायब तहसीलदार मोहन साहू, पुष्पेंद्र राज उपस्थित थे।

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से कहा कि धान खरीदने से पहले धान की नमी की जांच करें, ढेरीं लगवाएं, बफर लिमिट, स्टेकिंग का ध्यान रखें, मिलर से अच्छा बारदाना ले, शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप ही कार्य करें। फटे हुए बारदाना का उपयोग करने पर कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को तत्काल सभी फटे बारदाना को अस्वीकार कर वापस करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जितना बारदाना प्राप्त है उसे चेक कर लें और जितना फटे बारदाना है उसे वापस तत्काल करें और बिना फटे बारदाना को प्राप्त कर उसे उपयोग करें। किसानों से कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित शुष्क और साफ धान लाएं, धान कंकडरहित होना चाहिए। कलेक्टर द्वारा किसानों से किसी प्रकार का समस्या और सुविधा के बारे में पूछा गया तब किसानों ने अच्छा सुविधा का जिक्र किया।

Scroll to Top