कोटवारों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, कलेक्टर बोले – कानून व्यवस्था में निभाएं मजबूत भूमिका..

शेयर करें...

मुंगेली// पुलिस लाइन मुंगेली में कोटवारों के लिए आयोजित 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। ‘पहल – बदलाव की शुरुआत सुरक्षा के साथ’ नाम से आयोजित इस प्रशिक्षण में जिलेभर से आए कोटवारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य था कोटवारों की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाना, ताकि वे गांवों में कानून व्यवस्था बनाए रखने में बेहतर योगदान दे सकें।

Join WhatsApp Group Click Here

समापन समारोह में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कोटवारों को प्रशासन की रीढ़ बताते हुए कहा कि गांवों में किसी भी अवैध गतिविधि पर रोक लगाने में कोटवारों की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि कोटवार यदि समय पर सही सूचना दें तो किसी बड़ी घटना को भी टाला जा सकता है। साथ ही कोटवारों से अपील की कि वे नशा मुक्ति, बाल विवाह, पलायन रोकने जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बेहतर कार्य करने वाले कोटवारों को पहचान कार्ड और सम्मान भी मिलेगा ताकि वे अधिकारियों से सीधे जुड़ सकें।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि यह प्रशिक्षण कोटवारों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की बेहतर समझ देने के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि गांवों में अपराध नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोटवारों की भूमिका बेहद जरूरी है। प्रशिक्षण में मिले ज्ञान का हर कोटवार अपने गांव में सही तरीके से उपयोग करे, यही इस पहल की सफलता होगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से कोटवारों की कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा और वे प्रशासन और पुलिस के मजबूत सहयोगी बनकर उभरेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान कोटवारों को साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा सहित कई जरूरी विषयों पर जानकारी दी गई। समापन कार्यक्रम में कोटवारों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रशिक्षण को अपने जीवन के लिए उपयोगी बताया।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और जिलेभर से आए कोटवार बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कोटवार मोहन दास के गाए गीत ने समापन समारोह को यादगार बना दिया।

Scroll to Top