CM भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल ने दी बधाई..

शेयर करें...

रायपुर// CM भूपेश बघेल का आज 59वां जन्मदिन है। इस मौके पर प्रदेशभर से सीएम को बधाई संदेश मिल रहे हैं। प्रदेश के मंत्री, कांग्रेस के पदाधिकारी सहित अन्य चाहने वालों की ओर से सीएम को लगातार बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश मिल रहे हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
इसी क्रम में पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु प्रदान करें और सदा स्वस्थ रखे।

इसके आलवा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राज्यपाल अनसुईया उइके, केंद्रीय मंत्रियों सहित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी सीएम भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी है। सभी ने सीएम भूपेश के यशस्वी और स्वस्थ जीवन की कामना की है।

Scroll to Top