CM बघेल आज करेंगे नवीन फल सब्जी थोक मंडी और विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन…

शेयर करें...

रायपुर// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानी 23 अप्रैल को दुर्ग जिले के धमधा में 11 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित थोक मंडी का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री उन्नत कृषकों से भी मुलाकात करेंगे और विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को वितरण करेंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

उल्लेखनीय है कि धमधा कृषि प्रधान क्षेत्र हैं और उद्यानिकी फसलों का यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। इसके चलते धमधा में मंडी आरंभ होने से उत्पादकों को देश भर के व्यापारियों से सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा, इसके चलते धमधा में किसानों के लिए यह मंडी काफी लाभप्रद सिद्ध होगी। उल्लेखनीय है कि धमधा में स्वास्थ्य केंद्र को भी विकसित किया गया है और यहां पर मेडिकल फैसिलिटी में काफी वृद्धि की गई है। इसके साथ ही धमधा तथा बोरी में दो स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के भवन का निर्माण कार्य भी चल रहा है।

Scroll to Top