भ्रामक वीडियो वायरल: एयर इंडिया एक्सप्रेस की पुरानी फ्लाइट का क्लिप, अहमदाबाद हादसे से नहीं है कोई लेना-देना..

शेयर करें...

रायपुर// सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एसी न चलने को लेकर नाराजगी जाहिर करता नजर आ रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह अहमदाबाद विमान हादसे से ठीक पहले का है। लेकिन जांच के बाद सामने आई सच्चाई कुछ और ही है।

Join WhatsApp Group Click Here

क्या है वायरल वीडियो में?
इस वायरल क्लिप में एक यात्री फ्लाइट के अंदर मोबाइल से वीडियो बनाते हुए एयर कंडीशनिंग की खराबी की शिकायत कर रहा है। वीडियो के साथ जोड़कर कुछ लोग कह रहे हैं कि यह वही विमान है जो अहमदाबाद में क्रैश हुआ था।

हकीकत क्या है?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और फैक्ट चेकर्स के मुताबिक, यह वीडियो अहमदाबाद विमान हादसे से किसी भी तरह जुड़ा हुआ नहीं है। वायरल वीडियो में दिख रही फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की बोइंग 737-800 मॉडल की है। जबकि अहमदाबाद हादसे वाला विमान एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था। दोनों विमानों की बनावट, सीट डिजाइन और इंटीरियर एकदम अलग हैं।

यानि यह वीडियो पुराना है और किसी तकनीकी खराबी की शिकायत से जुड़ा है, लेकिन इसे गलत संदर्भ में जोड़कर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।

अहमदाबाद हादसे की असली जानकारी
एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171-बोइंग 787 ड्रीमलाइनर गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी का शिकार हुई। टेकऑफ के लगभग 30 सेकंड बाद विमान पास के मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान में कुल 242 लोग सवार थे। अहमदाबाद के पूर्व मुख्यमंत्री सहित 241 यात्रियों और क्रू मेंबर और हॉस्टल के छात्रों की मौत हो गई। यात्रियों में सिर्फ विश्वास कुमार ही जीवित बचे। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है, और मामले की उच्चस्तरीय जांच चल रही है।

सोशल मीडिया पर फैला भ्रम
गलत जानकारी के चलते कई लोग इस वायरल वीडियो को हादसे से जोड़ बैठे हैं, जिससे अफवाहें और भ्रम फैल रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को भ्रामक बताकर उसकी आलोचना भी की है।

जनता से अपील
ऐसे समय में जब देश एक बड़े हादसे से उबर रहा है, अफवाहों को फैलाना न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि नुकसानदायक भी हो सकता है। इसलिए किसी भी वीडियो या जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें।

राजधानी 24 न्यूज जनता से अपील करता है कि सोशल मीडिया पर फैली हर जानकारी पर आंख बंद कर विश्वास न करें। सतर्क रहें, जागरूक रहें और सिर्फ विश्वसनीय स्रोतों से ही खबरें साझा करें।


टैग्स:
#भ्रामकवीडियो #फैक्टचेक #एयरइंडियाएक्सप्रेस #अहमदाबादविमानहादसा #सोशलमीडियाअफवाह #राजधानी24न्यूज #जनताजागरूकता #वायरलवीडियोसच #AirIndiaFactCheck

Scroll to Top