पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड 7 में चलाया गया स्वच्छता अभियान

शेयर करें...

सरगांव//स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर व वार्ड को साफ स्वच्छ रखने के लिए एवं अधिक बारिश होने से रोड, नाली में प्लास्टिक के फेके जाने से नाली जाम एवं पानी निकासी में समस्या होती है बरसात में गंदा पानी जाम होने से कई प्रकार का बीमारी होने का खतरा बना रहा रहता है इसको ध्यान में रखते हुए वार्ड क्रमांक 7 में रामकुमार कौशिक के घर के पास राम मंदिर से कुआं पर होते हुए राम सप्ताह चौक तक वार्ड के नागरिकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया कार्यक्रम रामकुमार कौशिक के नेतृत्व में किया गया जिसमें गली में फैले गंदगी, कचरे, प्लास्टिक को साफ किया गया इस कार्यक्रम में वार्ड के युवा बच्चे सभी ने मिलकर सहयोग प्रदान किया इस सफाई अभियान में रामकुमार कौशिक पूर्व पार्षद , संजय साहु भावेश, हुलास,अजय, प्रिंस,सुरज,पवन, लक्की, प्रेमयादव ,रज्जू,,अमन, नवीन, भुपेंद्र,योगेश, अजय , वर्मा उपस्थित रहे

Join WhatsApp Group Click Here

रामकुमार कौशिक पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 7
वार्ड एवं नगर को स्वच्छ रखना हमारा उद्देश्य ताकि किसी प्रकार का बरसात में होने वाली महामारी से बचा जा सके यह स्वच्छता अभियान आगे भी चलता रहेगा

Scroll to Top