धर्मांतरण का आरोप: प्रार्थना सभा के दौरान मचा हंगामा, महिला शिक्षिका पर गंभीर आरोप..

शेयर करें...

बिलासपुर // सरकंडा थाना क्षेत्र के गीतांजली सिटी में रविवार को एक महिला शिक्षिका द्वारा प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराए जाने के आरोप को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंच गए और पुलिस को साथ लेकर एक निजी मकान में दबिश दी।

Join WhatsApp Group Click Here

हिंदू संगठनों का आरोप है कि मकान के अंदर 20 से 25 लोग इकट्ठा होकर विशेष धर्म की प्रार्थना कर रहे थे। उनका दावा है कि यह सिर्फ एक धार्मिक सभा नहीं, बल्कि सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण की कोशिश थी।

जैसे ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंचे, उनका धर्म विशेष के लोगों से तीखा सामना हो गया। दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ती गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि समय रहते पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को काबू में किया।

घटना की शिकायत थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों और मकान मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच चल रही है कि प्रार्थना सभा की आड़ में वास्तव में कोई जबरन धर्मांतरण हो रहा था या नहीं।

यह घटना अब शहर में चर्चा का विषय बन गई है। हिंदू संगठनों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Scroll to Top