शेयर करें...
रायगढ़/ आज शाम पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में 30 मार्च को होने वाली रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ अपर कलेक्टर राजीव पांडे, एडिशनल एसपी संजय महादेवा और ट्रैफिक डीएसपी सुशांतो बनर्जी द्वारा शोभा यात्रा दौरान शांति व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्षानुसार दिनांक 30.03.2023 को नवमी पर दोपहर करीब 2:00 बजे से रामभक्त श्री राम मंदिर गांधी गंज रायगढ़ एवं नटवर स्कूल प्रांगण में एकत्र होकर नटवर स्कूल मैदान से दोपहर करीब 3.00 बजे श्रीराम शोभायात्रा निकाला जायेगा जो नगर के मुख्य मार्ग रेल्वे स्टेशन चौंक से होते हुए शहर के प्रमुख चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर भोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत शोभा यात्रा का समापन किया जावगा। शोभायात्रा में हिंदू धर्म के 54 समाज से अधिक समाजिक संगठनों के सम्मिलित होकर मनमोहक झांकियां, सुआ नृत्य, कर्मा पार्टी, राउत नाचा, धमाल पार्टी व विविध झांकियां, आर्केस्ट्रा के साथ भ्रमण किया जाना बताएं। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि इस शोभा यात्रा का सभी धर्म विशेष के लोग स्वागत करते हैं। कभी भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है। इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में शोभायात्रा निकाली जायेगा। अपर कलेक्टर राजीव पांडे बताये कि सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ के मद्देनजर आयोजन समिति हथियारों का प्रदर्शन ना करें।
रात्रि 10:00 बजे तक कार्यक्रम का समापन किया जावे। छोटी चार पहिया वाहन में परिवार समेत आने वाले श्रद्धालुगण निर्धारित पार्किंग- गांधी गंज, इतवारी बाजार और नगर निगम में अपनी वाहन पार्क कर शोभायात्रा में सम्मिलित हों । प्रशासन की ओर से आयोजन समिति को भारी भीड़ को देखते हुए वॉलिंटियर की व्यवस्था करने बताया गया है । नगर निगम, बिजली विभाग को शोभायात्रा के मद्देनजर सड़क में रखे बिल्डिंग मटेरियल को हटाने व बिजली खंभों के तार को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं । एडिशनल एसपी संजय महादेवा बताये कि शुभ यात्रा के दिन अतिरिक्त बल शोभायात्रा के रूट एवं शोभायात्रा के साथ लगाया जाएगा। दिनांक 23 तारीख से शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन है जैसे 23 मार्च को सिंधी समाज का चेटी चंद्र महोत्सव में बाइक रैली, 26 मार्च को शिवसेना की चुनरी यात्रा, 29 मार्च को शिवसेना का शोभा यात्रा और अष्टमी/नवमी को मंदिरों में भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था के साथ अतिरिक्त पेट्रोलिंग लगाया जावेगा। आयोजन समिति की ओर से प्रशासन से शोभायात्रा के दिन मेडिकल यूनिट तथा सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था के लिए कहा गया है। प्रशासन की ओर से आयोजन समिति को परीक्षा को देखते हुए डीजे साउंड निर्धारित डेसीबल में रखना कहा गया है । बैठक में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व पुलिस अधिकारियों के साथ सुतीक्षण यादव उपायुक्त नगर निगम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व सभापति सलीम नियारिया, गुरूपाल भल्ला, रामचंद्र शर्मा, अनिल अग्रवाल(चीकू), आलोक सिंह, आशीष ताम्रकार, सूरज शर्मा, विवेक रंजन सिंहा, राकेश पांडे, दीपक पांडे, पार्षद सपना सिदार, आर.डी. पटेल, शाखा यादव, सत्य प्रकाश शर्मा, आशीष यादव, अमित यादव, अभिषेक शर्मा, आशीष जायसवाल, शेख ताजीम, अनुराग गुप्ता, , गौरंग अधिकारी, लक्ष्मीकांत पटेल, गौतम महापात्रे व शहर के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही।