शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों को शिक्षासामग्री वितरित, छालीवुड कलाकारों की भी रही उपस्थिति..

शेयर करें...

रायगढ़// छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पूरे राज्य में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला पंजरीप्लांट में भी सोमवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां बच्चों के बीच DICARE WELLNESS PRIVATE LIMITED रायगढ़ द्वारा शिक्षा-सहायता सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए छालीवुड के दिग्गज कलाकार और समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आईं।

Join WhatsApp Group Click Here

कार्यक्रम के दौरान DICARE WELLNESS द्वारा स्कूली बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, किट सेट, क्रेयॉन्स और अन्य उपयोगी सामान वितरित किया गया। इन सामग्रियों से बच्चों की पढ़ाई में निश्चित रूप से मदद मिलेगी और शिक्षा के प्रति उनका उत्साह भी बढ़ेगा।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ, शाला विकास समिति के अध्यक्ष हेम कुमार डनसेना, स्थानीय पार्षद अक्षय कुलदीप, N Mahi Films और मां मालती देवी फाउंडेशन के मोहित साहू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

छालीवुड के कलाकारों ने बढ़ाया उत्साह

इस अवसर पर छालीवुड से जुड़े कई चर्चित चेहरे भी बच्चों के बीच पहुंचे। निर्माता-निर्देशक मोहित साहू, अभिनेता दिलेश साहू, निर्माता दीपक जायसवाल, निर्देशक गंगा सागर पंडा और अन्य कलाकारों की मौजूदगी ने बच्चों में अलग ही उत्साह भर दिया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर शिक्षा को लेकर जागरूकता भी फैलाई। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन की असली रोशनी है और ऐसे आयोजनों से बच्चों को प्रेरणा मिलती है।

सामाजिक सहभागिता बनी प्रेरणा

यह आयोजन सिर्फ शासकीय आदेश की पूर्ति नहीं, बल्कि सामाजिक सहभागिता और सामूहिक प्रेरणा का भी उदाहरण बना। DICARE WELLNESS, मां मालती देवी फाउंडेशन जैसी संस्था और फिल्म कलाकारों की सक्रिय भागीदारी ने यह दिखाया कि जब समाज साथ आता है, तो शिक्षा का उत्सव और भी भव्य हो सकता है।


#Tags:
#शाला_प्रवेशोत्सव #रायगढ़ #पंजीप्लांट_विद्यालय #DICAREWELLNESS #छालीवुड #शिक्षा_उत्सव #दिलेशसाहू #गंगासागरपंडा #मोहितसाहू #समाजिक_सहयोग #स्कूली_सामग्री #छत्तीसगढ़शिक्षा

Scroll to Top