छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा आदेश : सभी मस्जिद, मदरसा और दरगाह में 15 अगस्त को फहराया जाएगा तिरंगा..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ के हर मस्जिद, मदरसा और दरगाह में 15 अगस्त के दिन तिरंगा लहराना का आदेश जारी हुआ है। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी मदरसे, दरगाह और मस्जिदों पर ध्वजारोहण हो ऐसा आदेश छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की ओर से जारी किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

वक्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश
वक्फ बोर्ड ने अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझते हुए इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया जाए। वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और इस दिन सभी मस्जिद, मदरसा व दरगाह के मुख्य द्वार पर तिरंगा लहराया जाएगा।

राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश देने की अपील
आदेश में सभी मुतवल्ली, मस्जिद, मदरसा और दरगाह समितियों से अपील की गई है कि वे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश दें। यह आदेश वक्फ बोर्ड के माननीय अध्यक्ष की स्वीकृति के बाद जारी किया गया है और इसकी प्रति जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।

Scroll to Top