छत्तीसगढ़ राज्य आरक्षित वर्ग अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले हुआ आयोजन

शेयर करें...

सरगांव – भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य आरक्षित वर्ग अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। विनोद कुमार कोसले, संविधान के जानकर को फाऊंडर सोजलीफ ने पदोन्नति में आरक्षण से संबंधित संविधान के प्रावधानित विभिन्न अनुच्छेद की विस्तृत जानकारी दी गई।
समारोह के मुख्य आकर्षण के रूप में “संविधान में निहित सवैंधानिक सुरक्षोपाय और अनुच्छेदों के मायने” विषय पर वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में संविधान विशेषज्ञ, शिक्षाविद, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी वक्ताओं ने भाग लिया। उन्होंने संविधान में वर्णित आरक्षण व्यवस्था, मौलिक अधिकार, सामाजिक न्याय, समानता और अवसरों की समानता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा, “बाबा साहब ने भारतीय समाज को न्याय, समानता और बंधुता के सिद्धांतों पर आधारित एक सशक्त संविधान दिया। आज जरूरत है कि हम उनके द्वारा दिए गए अधिकारों को जानें, समझें और उनका प्रयोग करें।” उक्त कार्यक्रम में राज्य भर से आए शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने कार्यक्रम समाप्ति पश्चात अंबेडकर चौक में उपस्थित होकर पदोन्नति में आरक्षण तत्काल लागू करने एवं बगैर आरक्षण पदोन्नति पर रोक लगाने करीबन 300 व्यक्तिगत विधिक ज्ञापन CM और राज्यपाल के नाप सौंपे। इस अवसर लेख राम मात्रा,कपूर चंद डोंगरे,गेवा राम नेताम,शत्रुघन नेताम,जय प्रकाश नेगी,महेश बरिहा,नंद कुमार ध्रुव,जी एन भोई,शैलेश कुमार,संतोष जांगड़े,नीलेश रामटेके,बनवारी पेंड्रो,सुषमा सिंह पैकरा,भाग लाल कोशले,परस बंजारे,अजय कुजूर,दीपक लकड़ा,विजय हिरवानी,बसंत नारंग,सुरेश नारंग,दौलत ध्रुव, संभाग, डां लक्षमण भारती, प्रांताध्यक्ष अजाक्स, आर एन चंद्रवंशी, महासचिव, अनु़़जनजाति शासकीय सेवक संघ, जी एस मंडावी, महासचिव, राज्य विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ, मती अंजु मेश्राम, डायरेक्टर माता सावित्रीबाई फुले एकाडेमी रायपुर, डां स्नेह लता हुमने, विश्वास मेश्राम, अध्यक्ष छग विज्ञान सभा को फाऊंडेसन सोजलीफ, डां शंकर लाल ऊइके, उपाध्यक्ष ,अनु जाति, जनजाति संघ,
एम आर धुव, जनजाति सेवक संघ, हर्ष मेश्राम, उपाध्यक्ष विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग संघ, राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, विनोद भारती प्रदेश संरक्षक, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, एस एस के सोनवानी, गुरु घासीदास गृह निर्माण सहकारी समिति रायपुर, अनिल मेश्राम , प्रान्त अध्यक्ष दि बुद्धिस्ट सोसाइटी, करन सिंह अटेरिया प्रदेश अध्यक्ष, अधिकारी कर्मचारी संघ, सहित अनेक संगठन पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन शैलेश कुमार ने किया एवं आभार व्यक्त की भूमिका डी एल भारती ने निभाई। समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के अधिकारी, कर्मचारी, बुद्धिजीवी, छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top