छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती 2025 : 27 अगस्त तक आवेदन, 14 सितंबर को परीक्षा..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन 27 अगस्त तक आमंत्रित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदकों को सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Click Here

परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को राज्य के 5 संभागीय मुख्यालयों में आयोजित होगी। प्रवेश पत्र 8 सितंबर 2025 (सोमवार) से उपलब्ध होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन हेतु छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ तथा पुलिस विभाग की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों को शुल्क परीक्षा के बाद उसी बैंक खाते में वापस कर दिया जाएगा, जिससे भुगतान किया गया था।

विस्तृत जानकारी और आवेदन के लिए व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर जाएं।

Scroll to Top