शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चर्चित कॉमेडी स्टार और यूट्यूबर अमलेश नागेश ने कुछ दिन पहले फिल्म लाइन से संन्यास लेने का ऐलान कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया था। लेकिन विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर उन्होंने एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया है।
अमलेश नागेश ने अपने ही प्रोडक्शन हाउस कोया फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले नई फिल्म “दंडाकोटुम” बनाने का निर्णय लिया है, जिसका अर्थ है “जंगल का परिवार”। उन्होंने बताया कि यह फिल्म आदिवासी पलायन जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित होगी। आदिवासियों के पास पुश्तैनी जमीन होने के बावजूद, उन्हें अपने परिवार को पालने के लिए पलायन करना पड़ता है। इस पीड़ा को पर्दे पर लाना जरूरी है।
फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें उनके साथ लावण्या दास मानिकपुरी और उनका बेटा नजर आ रहा है। संन्यास की घोषणा के बाद अचानक वापसी और नई फिल्म का ऐलान सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में भी इस खबर ने हलचल मचा दी है। फैंस का कहना है कि उनकी हिट फिल्मों और दमदार फैन फॉलोइंग के चलते “दंडाकोटुम” से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं।